हाँ मैं तुमसे बहुत प्यार करता हुँ तुम्हे देखता हुँ तो ऐसा लगता है की मेरी कहानी का अहम किरदार मुझे मिल गया मेरी अधूरी कहानी जो थमी हुई थी बरसो से तुम्हारा साथ मिलने से कुछ नया लिखने को मिल गया मैं कोई चोर नही जो तुम्हारे दिल को चुराने की कोशिश करूँगा अगर तुमसे कोई रिश्ता बना सका ईतो बस उसे तहेदिल से निभाने की कोशिश करूँगा तुम्हे किसी बात के लिए कभी मजबूर नही करूँगा कुछ बनने से लिए पहले तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त बनूँगा तुम्हारा दोस्त बनकर तुम्हारे उन पहलुओं तक पहुँचूँगा जो तुमने सबसे छिपाये है कुछ अपने राज़ भी तुम्हे बताऊंगा की मैंने कैसे कैसे अपने रिश्ते सबसे निभाये है तुम्हारे साथ सफर कितना रहेगा मुझे इस बात की परवाह नही पर तुम्हारे साथ बिताया हरपल अहम होना चाहिए उसके बाद फिर चाहे तुम कहीं और मैं कहीं एक दिन तुमसे अपने दिल की बात जरूर कहूंगा फिर चाहे तुम्हारे दिल में या तुमसे दूर रहूंगा तुम्हे तो बसा लिया है दिल में पर लगता है की मैं कहीं गुम हो गया तुम्हारा चेहरा भुलाये जो नही भूलता तो मैं आंखे बन्द कर पलको पर तुम्हारी तस्वीर लगाए सो गया क्या बताऊ मेरा उस ख्याल से बाहर आने का मन बिल्...
Best Hindi Poetry and Shayari
Hindi Poetry, Best Shayari in Hindi, Hindi Shayari,Hindi Kavita, Poetry, Love Poetry, Storytelling, Slam Poetry. I try to describe my feeling and ideas into word by which people can realate and inspire. live happy, treat well others Thank you